The India Meteorological Department has issued a rain and thunderstorm alert for Tuesday in several parts of north India, including the Delhi-NCR region. Met forecasts a spell of thunderstorm and squall, with winds up to 50-70 kilometres/hour in some regions.,,A dust storm and high-velocity winds had hit the national capital and surrounding areas late on Monday night, just days after 125 people were killed in freak storms across several northern states on May 2. A list of protective measures to take before rain/dust storm/thunderstorm:
इन दिनों जहाँ देखिये हर तरफ तूफान की ही खबरें सुनने को मिल रही हैं. देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में तूफान के कारण हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इससे पहले भी पिछले दिनों आयी आंधी में कईं लोगो ने अपनी जान गवाई थी. मौसम के लिहाज़ को देखते हुए आज हम आपको बताने जा रहे हैं की आंधी-तूफान आने पर, या फिर बुरा मौसम होने पर किन बातों का विशेष ध्यान रखने चाहिए ताकि आपको किसी भी तरह कोई भी परेशानी न हो... किस तरह सावधानी बरती जाए।